पाकुड़ नगर. आयुष विभाग ने गुरुवार को विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. अमड़ापाड़ा प्रखंड के शामपुर एवं आंगनबाड़ी अमड़ापाड़ा, हिरणपुर प्रखंड के शिवनगर, पाकुड़िया प्रखंड के फुलझिंझरी और पाकुड़ प्रखंड के लखनपुर में आयोजित इन शिविरों में कुल 160 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी गयी. शिविर में उपस्थित डॉ मिथलेश सिंह, डॉ अमरेश कुमार, डॉ कुलेश कुमार, डॉ बीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा एवं सौरभ विश्वास ने बताया कि इस शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों का दर्द, गठिया एवं बच्चों से संबंधित बीमारियों की जांच की गई. जांच के उपरांत मरीजों को आवश्यक परामर्श एवं दवाएं निशुल्क दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें