लिट्टीपाड़ा. बीडीओ संजय कुमार ने बुधवार को करमाटांड पंचायत के गादपहाड़ी, छोटा पोखरिया और रक्सो गांव एवं सोनाधनी पंचायत के बीचपहाड़ में बिरसा हरित ग्राम योजना एवं बिरसा सिंचाई कूप निर्माण, झरना कूप एवं अबुआ आवास सहित जनमन योजना का निरीक्षण किया. साथ ही पंचायत भवन बड़ा घघरी का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बागवानी योजना में घेराबंदी, सीपीटी एवं स्थल की साफ-सफाई को लेकर संबंधित रोजगार सेवक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, रोजगार सेवक प्रकाश कुमार सहित लाभुक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें