प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड के रोलाग्राम, तेलियापोखर और खांपुर पंचायत भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (पीएम जनमन) के तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन आइटीडीए निदेशक अरुण एक्का, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव और सीओ संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे, जिनमें विधवा पेंशन, आधार कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान योजना, जन-धन खाता, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित कई योजनाएं शामिल रहीं. शिविरों में ग्रामीणों ने अपने-अपने आवेदन दिये. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अनारुद्दिन मियां, नीरज कुमार, गौरव तिवारी, एई, जेई, मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, जेएसएलपीएस के कर्मी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें