संवाददाता, पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड के मॉडल स्कूल पाडेरकोला में सोमवार को कल्याण विभाग की ओर से उन्नति का पहिया के तहत कुल 288 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया, जिसमें 131 छात्र और 157 छात्राएं शामिल हैं. इस दौरान डीटीओ संजय पीएम कुजूर, प्रखंड प्रमुख जुहीप्रिया मरांडी व बीडीओ प्रमोद कुमार गुप्ता ने मौजूद रहे. डीटीओ ने बताया कि अलग-अलग संकुलों के हिसाब से विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया जा रहा है. मौके पर बीपीओ सनातन मुर्मू, कनीय अभियंता सोहेल शेख सहित शिक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें