महेशपुर. महेशपुर मोर मुकुट खदान के समीप से 04 जुलाई को बाइक चोरी हो गयी. कालूपाड़ा के ग्राम प्रधान दुर्गा पहाड़िया ने महेशपुर थाने में शिकायत की है. पीड़ित ने थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि 04 जुलाई को अपने घर से कुछ दूरी में जाकर मोर मुकुट खदान व क्रशर के बाहर बाइक संख्या जेएच 16 एच 5310 खड़ी कर अपने निजी किसी काम से क्रशर गया था. करीब 10 मिनट बाद जब लौटकर आया तो देखा कि उक्त स्थान से बाइक गायब है. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया. पीड़ित के आवेदन पर थाना कांड संख्या 123/25 दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें