स्कूलों में बच्चों का मना जन्मदिन, डीसी ने साथ किया भोजन

स्कूलों में बच्चों का मना जन्मदिन, डीसी ने साथ किया भोजन

By SANU KUMAR DUTTA | July 21, 2025 6:18 PM
an image

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिले के मध्याह्न भोजन संचालित विद्यालयों में सोमवार को तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्यालयों में छात्रों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई और जुलाई में जन्मे बच्चों का सामूहिक जन्मदिन मनाया गया. उपायुक्त मनीष कुमार ने हिरणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनपुर, मध्य विद्यालय देवापाड़ा और अमड़ापाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय पाडेरकोला एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितको का दौरा किया. उनके साथ विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी थे. उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और शुभकामनाएं दीं. उपायुक्त ने कहा कि पीएम पोषण योजना को पोषण और सामाजिक सहभागिता के रूप में सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. विशेष अवसरों पर समाज के बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि और अधिकारी विद्यार्थियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था करते हैं, जिससे बच्चे सम्मान और अपनापन महसूस करें और विद्यालय-समाज का रिश्ता मजबूत हो. उपायुक्त ने विद्यालयों में उपलब्ध संसाधन, शैक्षणिक गुणवत्ता, पोषण आहार और बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version