विद्यालयों में बच्चों को मिलेंगे पौष्टिक और स्वच्छ भोजन

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर मंगलवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में तिथि भोज का आयोजन किया जाएगा.

By SANU KUMAR DUTTA | May 19, 2025 5:42 PM
feature

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर मंगलवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में तिथि भोज का आयोजन किया जाएगा. इसे सफल बनाने को लेकर सोमवार को पंचायत और प्रखंड स्तर पर दो बैठकें हुई. अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता मुखिया गया लाल देहरी ने की. बैठक में पंचायत क्षेत्र के सभी छह विद्यालयों के शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे. मुखिया ने कहा कि तिथि भोज कार्यक्रम के तहत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ और संतुलित भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पोषण प्रदान करना है, बल्कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना, बोलेगा पाकुड़ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना और बाल चौपाल के जरिये उनके बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना भी है. इधर, प्रखंड सभागार में भी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जेइ सोहेल शेख, बीआरसी के बीपीओ सनातन मुर्मू, सहायक अभियंता सुनील सिंह, एमओ दिनेश बेसरा, बीपीआरओ जिल्लूर रहमान उपस्थित थे. बीआरसी कार्यक्रम पदाधिकारी सनातन मुर्मू ने तिथि भोज के आयोजन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने बताया कि बच्चों को अनाज, दाल, हरी सब्जियां, फल, दूध और अन्य पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ परोसे जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version