हरेक परिवार से प्रति माह लें 20 रुपये, स्वच्छता संबंधी कार्यों में करें उपयोग: डीसी

हरेक परिवार से प्रति माह लें 20 रुपये, स्वच्छता संबंधी कार्यों में करें उपयोग: डीसी

By SANU KUMAR DUTTA | July 7, 2025 5:03 PM
an image

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की जल सहियाओं के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि एसएसजी सर्वे टीम के आगमन से पूर्व एसबीएमएसएसजी2025 ऐप पर स्वयं फीडबैक दें तथा गांव के लोगों को भी फीडबैक देने के लिए प्रेरित करें. प्रत्येक परिवार से प्रति माह 20 रुपये जमा करने व इस राशि का उपयोग स्वच्छता कार्यों में करने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रत्येक घर के बाहर प्लास्टिक कचरा रखने के लिए बोरा टांगने एवं बंद टॉयलेट चालू कराने के निर्देश भी दिए गए. डीसी ने साफ-सफाई पर ध्यान देने, आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ, प्रभात फेरी, रैली, दीवाल लेखन, मेंहदी, चित्रकला आदि गतिविधियां आयोजित करने को कहा. उन्होंने गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कूड़ेदानों में रखने व निपटान के लिए उपयोग करने, भस्मक का प्रयोग करने एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने पर बल दिया. जल जमाव की सफाई व रोकथाम पर विशेष ध्यान देने को कहा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version