नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: नगर परिषद क्षेत्र में जल संकट को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव उदय लखमानी ने कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि शहर के कई वार्डों में जल संकट विकराल रूप ले चुका है, और कई मोहल्लों में पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है. सिंधीपाड़ा सहित कई इलाकों में लोग पानी के लिए परेशान हैं. श्री लखमानी ने चेताया कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं. जल ही जीवन है, इसलिए इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री चौधरी ने भरोसा दिलाया कि समस्या से निजात के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और सिंधीपाड़ा में नया बोरिंग एक-दो दिनों में शुरू होगा. मौके पर समाजसेवी आनंद मध्यान उर्फ अन्नू बाबू, विनोद तिर्थानी सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें