पाकुड़ नगर. जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने की. इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम एवं उदय लखमानी उपस्थित रहे. बताया गया कि 28 जून को पाकुड़ के रवींद्र भवन में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश विशेष रूप से शामिल होंगे. कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे बड़ी संख्या में रैली में भाग लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं. तनवीर आलम ने कहा कि आज देश के लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. इस रैली के माध्यम से हम जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करती रहेगी. उदय लखमानी ने कहा कि संविधान बचाने की यह लड़ाई आम लोगों की लड़ाई है. पाकुड़ से इसकी एक बुलंद आवाज उठे, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा. रैली में युवाओं, किसानों, मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है. बैठक में हूल दिवस की तैयारी पर भी चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि 30 जून को वीर सिदो-कान्हू शहीद दिवस को पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें