फरक्का. एनटीपीसी फरक्का के दो नंबर यूनिट में हुई तकनीकी खराबी के कारण गेट गिरने से 37 वर्षीय कार्यरत एक मजदूर की मौत हो गयी. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. घटना के बाद प्लांट में खलबली मच गयी. मृतक ठेका मजदूर की पहचान निशिन्द्रा गाँव के सुशांत मंडल के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, फरक्का एनटीपीसी के एनएस इंटरप्राइज फर्म एक का ठेका मजदूर सुशांत मंडल हर दिन की तरह दो नंबर यूनिट में काम कर ही रहा था, इसी बीच अचानक तकनीकी खराबी के कारण एक गेट खुल कर गिर गया और सुशांत गेट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि, एनटीपीसी के अधिकारियों ने तकनीकी गड़बड़ी की पुष्टि नहीं की है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर फरक्का पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें