सतर्कता से ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है : एसपी

पाकुड़. स्टूडेंट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन गोकुलपुर स्थित डीएवी में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2025 5:03 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़. स्टूडेंट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन गोकुलपुर स्थित डीएवी में किया गया. इसमें नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध से बचाव व सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी निधि द्विवेदी, प्राचार्य डॉ विश्वजीत चक्रवर्ती व नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान एसपी निधि द्विवेदी ने साइबर अपराध से बचाव, नशा से होने वाले दुष्प्रभाव व सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों से अवगत कराया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि डिजिटल युग में जितने अवसर है, उतने ही खतरे भी छिपे हैं. सतर्कता और सही जानकारी ही साइबर अपराध के बढ़ती घटनाओं से बचा सकता है. फर्जी लिंक, ओटीपी फ्रॉड, साइबर बलिंग, अश्लील कंटेंट और सोशल मीडिया पर होने वाली ठगी से सावधान रहने की सलाह दी. बच्चों को नशा से दूर रहने की सलाह दी. बताया कि नशा के सेवन से मानसिक एवं शारीरिक समस्याएं उत्पन्न होती है. सभी बच्चों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलायी. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. पीपीटी के माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में ज्ञान और कौशल विकास का रास्ता सुगम होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version