नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. धरती आबा जनभागीदारी अभियान और विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला खेल कार्यालय पाकुड़ द्वारा जिला स्तरीय स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी मनीष कुमार ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को ओलंपिक दिवस की शुभकामनाएं दीं और निरंतर अभ्यास, अनुशासन व समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. डीसी ने सभी खिलाड़ियों को नशा न करने की शपथ दिलायी और पाकुड़ को नशा मुक्त जिला बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में खिलाड़ियों के बीच खेल किट का वितरण भी किया गया. मौके पर डीडीसी महेश कुमार संथालिया, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी, कोच सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें