संवाददाता, पाकुड़ जिले में संचालित कुल 36 खुदरा उत्पाद दुकान (देशी/विदेशी/कम्पोजिट शराब दुकान) का स्टॉक सत्यापन और सामग्रियों के हैंडओवर व टेकओवर का कार्य मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार व उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया एवं अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन एवं उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार ने विभिन्न खुदरा उत्पाद दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी दुकानों का स्टॉक व विभिन्न सामग्रियों का सत्यापन किया. उपायुक्त ने उपस्थित दंडाधिकारियों को खुदरा उत्पाद दुकानों के स्टॉक सत्यापन और सामग्रियों के हैंडओवर व टेकओवर का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें