पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने सदर प्रखंड के झिकरहटी स्थित केकेडीएम उच्च विद्यालय के बंजर भूमि पर ड्रैगन फ्रूट की खेती का निरीक्षण किया. यह खेती विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक दिलीप घोष एवं किसान मनारुल हक के प्रयास से प्रारंभ की गयी है. उपायुक्त ने दोनों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मॉडल फार्म जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकता है. कहा कि ड्रैगन फ्रूट की खेती जिले में पहली बार हो रही है और इसके गुणकारी लाभ व बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए यह किसानों के लिए अच्छा मुनाफा देने वाली फसल साबित हो सकती है. यह भी बताया कि मक्का और अमरूद की भी सफल खेती यहां की गयी है, जिनकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस खेती से जुड़े उत्पादकों को सीधे बाजार से जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके. उपायुक्त ने विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां ग्रामीणों ने अतिरिक्त कक्षाओं के लिए भवन और डीप बोरिंग की मांगें रखी. उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही दोनों मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें