एफसीआइ गोदाम से डीलर को मिला खराब चावल, वापस लेने से किया इनकार

पाकुड़. एफसीआइ गोदाम से खराब चावल मिलने का मामला सामने आया है.

By RAGHAV MISHRA | June 3, 2025 6:09 PM
an image

पाकुड़. एफसीआइ गोदाम से खराब चावल मिलने का मामला सामने आया है. सदर प्रखंड के नवादा के डीलर अब्दुल हन्नान को एफसीआइ गोदाम से वितरण के लिए मिला चावल जब खराब निकला, तो उनके पुत्र असरफ शेख ने उस चावल को टोटो के माध्यम से वापस लौटाने का प्रयास किया. असरफ शेख एफसीआइ गोदाम पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद एजीएम ने चावल लेने से इनकार कर दिया. असरफ शेख ने बताया कि उन्होंने चावल को नियमानुसार वापस करना चाहा, लेकिन एजीएम ने यह कहकर अनाज लेने से मना कर दिया कि चावल टोटो में लाया गया है, जो नियमों के विरुद्ध है. चावल को वापस घर ले जाना पड़ा. इस पूरे मामले पर एजीएम राजीव कुमार ने स्पष्ट किया कि खराब चावल की वापसी की अनुमति है, लेकिन उसे स्टेप डोर डिलीवरी व्यवस्था के अंतर्गत निर्धारित वाहन से ही लौटाया जाना चाहिए. टोटो से लाया गया चावल स्वीकार नहीं किया जायेगा. वहीं, इस मामले को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है. बताया कि एजीएम को निर्देश दिया गया है कि डीलर द्वारा लौटाए गए खराब चावल को स्वीकार किया जाए और उसकी जगह उपयोग के लायक गुणवत्तापूर्ण चावल उपलब्ध कराया जाए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version