लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के लिट्टीपाड़ा पंचायत भवन में मंगलवार को सभी डीलरों की बैठक एमओ राजेश हांसदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एमओ ने सभी डीलरों से कहा कि केंद्र सरकार की अग्रिम उठाओ योजना के तहत जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का खाद्यान्न का उठाव कर वितरण करना है. सभी डीलरों को लाभुकों में राशन का वितरण 1 जून से 15 जून तक करना है. वहीं अगस्त का 15 जून से 31 जून तक राशन का वितरण करना है. कहा कि तीन माह का एक साथ वितरण करने में थोड़ी तो कठिनाई डीलरों की होगी. मगर केंद्र सरकार का निर्देश है इन्हें हर हाल में सभी डीलरों को पालन करना है. कोई भी लाभुक राशन लेने से ना छूटे इसे सभी डीलरों को ध्यान में रखना है. साथ ही प्रचार प्रसार करके सभी लाभुकों को बताना है कि आप सभी को तीन माह का चावल इसी माह में लेना है. साथ ही सभी डीलरों को दिशा निर्देश दिया गया कि सभी लाभुकों का ई-केवाईसी हंड्रेड परसेंट करना है.
संबंधित खबर
और खबरें