प्रतिनिधि, हिरणपुर. सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा शुक्रवार शाम को गणेश चतुर्थी को लेकर एक बैठक हुई. इसमें समिति के 25वें वर्षगांठ के अवसर पर गणेश महोत्सव को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. समिति ने तय किया कि इस अवसर पर एक भव्य पंडाल और आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की जायेगी. महोत्सव के दौरान बंगला, हिंदी और भोजपुरी भाषाओं में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बच्चों के लिए आधुनिक तरीक़े से क्विज कॉम्पिटीशन और भक्ति संगीत पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. समिति ने अपने 25वें वर्ष में कई सामाजिक कार्य करने का भी निर्णय लिया है. मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय यादव, महासचिव अमित सिन्हा, सचिव उत्तम साहा, दीपक साहा, अभिजीत चक्रवर्ती, दीपक भगत, अलख नंदन आजाद, राजू दत्ता, बिपिन दत्ता, मुन्ना साह, संजय साहा, चंदन दत्ता, प्रेम ठाकुर, रूद्र चांद, राजीव आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें