पाकुड़/लिट्टीपाड़ा जिले भर में धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर लगाया गया. पाकुड़ प्रखंड के नवीनगर, हिरणपुर के तोड़ाई, लिट्टीपाड़ा के फुलपहाड़ी, महेशपुर के श्रीरामगड़िया, अमड़ापाड़ा के बासमती और पाकुड़िया प्रखंड के बनोग्राम में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. शिविरों में आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खाता, बीमा योजना, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन और छात्रवृत्ति योजना का लभा पात्र लाभुकों को दिया गया. जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने शिविरों में मौजूद रहकर लाभुकों से संवाद किया. योजनाओं की जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें