पाकुड़. नगर, मुफस्सिल व मालपहाड़ी ओपी थाना में मंगलवार को मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. नगर थाना में बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ दयानंद आजाद ने की. वहीं मुफस्सिल थाना में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू व माल पहाड़ी ओपी में थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बैठक की. बैठक में मोहर्रम कमेटी के सदस्य, राजनीतिक व सामाजिक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने को लेकर अपील की गयी. मौके पर मोहर्रम कमेटी के सदस्यों से जुलूस निकालने को लेकर रूट चार्ट की जानकारी ली गयी. नगर थाना में बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ दयानंद आजाद ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है. हमें उस परंपरा को कायम रखना है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. कहा कि मुहर्रम को लेकर लाईसेंस में दिए नियमों के पालन करना है. वहीं इसके अलावा किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिलेने पर सूचना प्रशासन को देन की अपील की गयी. कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी. मोहर्रम के दिन शराब की दुकानें बंद रखी जाएगीं. जुलूस में शराब पीने वालों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो ब्रेथ एनालाइजर से इसकी जांच होगी. पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी. 5 व 6 जुलाई को बड़े वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध : बैठक में आगामी 5 व 6 जुलाई को बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ श्री आजाद ने बताया कि 5 व 6 जुलाई को मोहर्रम को लेकर काफी भीड़ भाड़ रहेगी. इस दौरान बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगया जाएगा. जब तक की मोहर्रम के जुलूस नहीं निकल जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें