बारिश से पाकुड़िया में नदी नाले उफान पर पहुंचे

पाकुड़िया. पिछले कई दिनों से हो रही मूसलधार बरसात से पाकुड़िया प्रखंड में तालाब, नदी, नाले भर चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2025 5:23 PM
feature

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पिछले कई दिनों से हो रही मूसलधार बरसात से पाकुड़िया प्रखंड में तालाब, नदी, नाले भर चुके हैं. पाकुड़िया स्थित तिरपतिया नदी में भी जलस्तर उफान पर देखा जा रहा है. दरअसल कई दिनों से रुक-रुक कर जमकर बारिश हुई है. बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित होता देखा गया. पाकुड़िया सती घाट स्थित तिरपतिया नदी के पानी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण पुराने पुल के ऊपर भी पानी जा रहा था, जिससे निचले हिस्से के ग्रामीण पानी भर जाने की आशंका से सहम गए हैं. उधर, प्रखंड की अन्य नदियां जैसे ब्राह्मणी ढेवा, पगला नदी आदि भी उफान पर देखी जा रही है. नदियों का रौद्र रूप देखकर निचले इलाकों जैसे कुमारपोखर, घोषपोखर, बन्नोंग्राम, श्रीधरपाड़ा में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं. बहरहाल गुरुवार को भी प्रखंड में बरसात का सिलसिला बदस्तूर जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version