प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा: प्रखंड परिसर स्थित एटिक सेंटर में गुरुवार को लेम्प्स की एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संयुक्त निबंधक, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका लुइस टोप्पो ने की. बैठक में लैम्प्स की सदस्यता वृद्धि अभियान पर विशेष चर्चा की गयी. श्री टोप्पो ने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीण किसानों को जोड़कर उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाना आवश्यक है. उन्होंने सभी उपस्थित मुख्य कार्यपालकों, प्रबंधकों और अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में ग्रामीणों के साथ बैठक करें और सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दें, जिससे अधिक से अधिक किसान इससे जुड़ सकें. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खालको, दुमका मुख्यालय से संजय मांझी व किशोर कुमार, क्षेत्र के सभी सचिव व अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें