
संवाददाता, पाकुड़. समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टियरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त मनीष कुमार ने मुख्य रूप से विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण की स्थिति, रसोइयों का आयुष्मान कार्ड से अच्छादन, विद्यालयों में खाद्यान्न की प्रत्येक माह ससमय उपलब्धता एवं शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति से संबंधित समीक्षा की. डीसी ने बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. मिड-डे मील की निगरानी और प्रोटीनयुक्त भोजन पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया गया. जिला अंतर्गत वैसे विद्यालय जिनमें बच्चों की उपस्थिति कम है, उनके प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि वे बच्चों के माता-पिता से समन्वय स्थापित कर बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के 28 आवेदनों को दी गयी स्वीकृति उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक आहूत की गयी. बैठक में समिति द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त विभिन्न बीमारियों से ग्रसित अनुसूचित जनजाति के 11, अनुसूचित जाति के 1 एवं पिछड़ी जाति वर्ग के 16 कुल 28 लाभुकों के आवेदन पत्रों को स्वीकृति दी गयी. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य आरोग्य हेतु सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत व्यस्क लाभुकों को 3 से 5 हजार रुपये तक, अव्यस्क लाभुकों को 1500 से 2500 रुपये तक एवं कैंसर पीड़ित व्यस्क लाभुकों को 25 हजार रुपये तथा अव्यस्क लाभुक को 15 हजार रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है. इसके लिए लाभार्थियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल एवं एलडीएम समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के 35 आवेदनों को दी गयी स्वीकृति उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों में से योग्य लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुसूचित जनजाति के 13, पिछड़ा वर्ग के 13 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 9 कुल 35 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी. रथयात्रा सुगमता पूर्वक आयोजित करने को लेकर डीसी ने की बैठक जगन्नाथ रथ यात्रा के सफल आयोजन को लेकर डीसी मनीष कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा के सुचारू और सुरक्षित आयोजन हेतु उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रशासक नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, अग्निशामक पदाधिकारी, पाकुड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर व्यापक तैयारियों का निर्देश दिया. इसमें रथ मार्ग, भीड़ प्रबंधन, बिजली, चिकित्सा सुविधा और पेयजल व्यवस्था शामिल हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन को यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने और आयोजकों के साथ समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया. संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि यात्रा मार्ग में किसी प्रकार की बाधा न हो और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. जिला प्रशासन का लक्ष्य रथ मेला को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है