पाकुड़. जिले के तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन को लेकर सोमवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राज प्लस टू व सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल में परीक्षा आयोजित की गई. राज प्लस टू विद्यालय के अनुसार कक्षा छह में नामांकन के लिए 257 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे, जिसमें 199 विद्यार्थी शामिल हुए. वहीं वर्ग 9 में नामांकन के लिए 200 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे, जिसमें 118 विद्यार्थी शामिल हुए. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स में केजी से लेकर नवम तक के लिए प्रवेश परीक्षा में 219 विद्यार्थियों में से 195 विद्यार्थी शामिल हुए. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 221विद्यार्थी में से 185 बच्चे उपस्थित हुए. 36 अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.
संबंधित खबर
और खबरें