हिरणपुर में किसानों को आम की बागवानी के लिए किया गया प्रेरित

पाकुड़ नगर. हिरणपुर प्रखंड परिसर में मंगलवार को मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 3, 2025 6:17 PM
feature

पाकुड़ नगर. हिरणपुर प्रखंड परिसर में मंगलवार को मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक दिवसीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार व बीपीओ टिंकल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आम की बागवानी के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना था. मेला में पूर्व से आम की बागवानी कर रहे किसानों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, जहां लोगों ने विभिन्न किस्मों के आम खरीदे और किसानों से उनके अनुभव भी साझा किए. महिला किसानों ने भी बागवानी से जुड़े अपने अनुभव बताए, जिससे अन्य ग्रामीण महिलाओं को भी प्रोत्साहन मिला. किसानों द्वारा लगाए गए स्टॉल में आम की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. बीडीओ दिलीप टुडू ने कहा कि आम की बागवानी ग्रामीणों के लिए आर्थिक मजबूती का एक मजबूत जरिया बन सकता है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें और स्वावलंबी बनें. जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने कहा कि आम की बागवानी के माध्यम से कई ग्रामीण अब स्वावलंबी और प्रेरणास्रोत बन चुके हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों के उत्पादों के लिए बाजार की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके. कार्यक्रम के दौरान कोरोलिना किस्कू, सोनामुनी हेम्ब्रम, निरंजन भंडारी एवं मिठून साह को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रभारी बीपीएम शंकर तिवारी, प्रधान सहायक सहित अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version