संवाददाता, पाकुड़. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर रवीन्द्र भवन टाउन हॉल में शुक्रवार को कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार ने किया. उपायुक्त ने कहा कि किसानों की आय वृद्धि के लिए जो भी योजनाएं कृषि एवं संबद्ध विभाग की ओर से चलायी जा रही है, उससे सुयोग्य किसानों को लाभान्वित किया जाए. उन्होने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जो भी पदाधिकारी के पास किसान अपना समस्या लेकर आते हैं उसका त्वरित गति से निष्पादन करें, किसान के संपर्क में रहें. उन्होंने किसानों से अपील की कि इस कार्यशाला का लाभ लेते हुए योजनाओं को लेकर जागरूक बनें और लाभ उठायें. उपायुक्त ने जिले के सभी योग्य किसानों को बिरसा फसल बीमा योजना से शत प्रतिशत आच्छादित करने का निर्देश दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी चन्द्रजीत खलखो ने कहा कि किसानों की बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसल 2025 के लिए फसल बीमा करायी जा रही है. फसल बीमा के लिए आवेदक किसानों को बैंक खाते के सत्यापन हेतु टोकन राशि के रूप में किसानों को सिर्फ एक रुपया देना होगा. इससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को फायदा होगा एवं ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलेगा. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी चन्द्रजीत खलखो, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रभारी एलडीएम एवं महेशपुर के वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सीआई, एटीएम, बीटीएम, प्रगतिशील किसान, कृषक मित्र, बैंकर्स एवं लैम्पस के सदस्य/सचिव समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें