नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: जिले में पशुपालन विभाग की ओर से 19 मई से निशुल्क पशु टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है. यह अभियान केंद्र सरकार के “पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम ” के तहत संचालित किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य पशुओं को खुरहा-मुंहपका रोग और लंपी स्किन डिजीज जैसी घातक बीमारियों से सुरक्षित रखना है. अभियान के दौरान विभाग के अधिकृत टीकाकर्मी गांव-गांव और घर-घर जाकर गाय, भैंस आदि पशुओं का निशुल्क टीकाकरण करेंगे. टीकाकरण से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर भी दर्ज किया जाएगा, ताकि इसकी निगरानी और मूल्यांकन सुचारू रूप से किया जा सके. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने जिले के सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं का समय पर टीकाकरण कराएं और टीकाकर्मियों को पशुओं से संबंधित सही जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके. डॉ. सिन्हा ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सेवा पूरी तरह निशुल्क है और पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है.
संबंधित खबर
और खबरें