चार दिवसीय होगा गणेश महोत्सव, 28 अगस्त को प्रतियोगिता व 30 को समापन

चार दिवसीय होगा गणेश महोत्सव

By SANU KUMAR DUTTA | July 23, 2025 6:04 PM
an image

आयोजन की तैयारी पर पूजा समिति ने की बैठक, लिये कई निर्णय नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. गणेश चतुर्थी के अवसर पर होने वाले 27वें गणपति महोत्सव को लेकर सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, रेलवे मैदान की बैठक महावीर मंदिर परिसर के सत्संग भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता राणा शुक्ला ने की. इसमें संस्थापक हिसाबी राय, संजय कुमार ओझा, अखिलेश कुमार चौबे, अनिकेत गोस्वामी सहित गणेश पूजा समिति के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि गणपति महोत्सव 27 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चार दिवसीय होगा. इसकी नयी कार्यसमिति में समिति के अध्यक्ष के रूप में अनिकेत गोस्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना रविदास, उपाध्यक्ष नितिन कुमार मंडल व अमित साहा, सचिव अजित मंडल, संयुक्त सचिव संजय कुमार राय, सह सचिव आदित्य सिंह व निर्भय सिंह, कोषाध्यक्ष तन्मय पोद्दार, व्यवस्था प्रमुख अंकित मंडल बनाये गये हैं. पूजा समिति सदस्य और मार्गदर्शक मंडली में कुल 40 से अधिक लोगों को शामिल किया गया है, जो आयोजन को भव्य और अनुशासित ढंग से सफल बनाने में भूमिका निभायेंगे. संस्थापक हिसाबी राय ने बताया कि 26 अगस्त को संध्या प्रहर गणपति बप्पा का आमंत्रण व कपाट उद्घाटन होगा. वहीं 27 अगस्त को कलश स्थापना, प्रतिमा स्थापना, संध्या आरती व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 28 अगस्त को पूजा-अर्चना के बाद बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. 29 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन और पुरस्कार वितरण होगा. 30 अगस्त को पूजा, घट विसर्जन, डांडिया-मटका फोड़ और प्रतिमा विसर्जन आदि किए जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष चित्रकला समेत अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी. पूजा मंडप, विद्युत सज्जा व साज-सज्जा को और आकर्षक बनाने की योजना है. बैठक में शंकर लाल शाह, सुशील साहा, कैलाश मध्यान, मोनी सिंह, रणजीत राम, राजा कुमार राय, अमन भगत, अजय ठाकुर, रतुल दे, युवराज उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version