पाकुड़ नगर. जैक 12वीं के परीक्षा परिणाम में इस बार कॉमर्स संकाय में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन की है. जिले के कॉमर्स टॉप टेन सूची में कुल 13 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं, जिनमें से 7 छात्राएं हैं, जबकि 6 छात्र ही सूची में जगह बना सके हैं. यह नतीजा लड़कियों की मेहनत, समर्पण और शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचायक है. साथ ही, यह जिले में शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे सकारात्मक बदलाव को भी दर्शाता है. कॉमर्स टॉपर्स में कोमल राय ने 86.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है. इनके बाद अनुष्का पाल 85.2 प्रतिशत, जया नियोगी 84.6 प्रतिशत, आर्या कुमारी 83.3 प्रतिशत, साक्षी कुमारी 82.4 प्रतिशत, तनीषा भगत 80.6 प्रतिशत और विनीता मंडल 80.6 ने भी बेहतर प्रदर्शन कर टॉप टेन में जगह बनाई है.
संबंधित खबर
और खबरें