झारखंड: पाकुड़ के गोपीनाथपुर में पत्थरबाजी व बमबाजी के बाद कैसा है माहौल?

झारखंड के पाकुड़ जिले के गोपीनाथपुर में पत्थरबाजी व बमबाजी से लोगों में दशहत है. गांव में शांति बहाल करने को लेकर धुलियान डाकबंगला स्थित गैर-सरकारी एसएमआर भवन में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने बैठक की. इसमें शांति की अपील की गयी.

By Guru Swarup Mishra | June 19, 2024 8:29 PM
an image

फरक्का: पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पाकुड़ जिले के गोपीनाथपुर गांव में हुई हिंसक झड़प व बमबाजी के बाद फैली अशांति को दूर करने के लिए धुलियान डाकबंगला स्थित एक गैर-सरकारी एसएमआर भवन में पाकुड़ प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. बता दें कि बकरीद पर गोपीनाथपुर गांव में प्रतिबंधित मांस काटने पर समशेरगंज थाना अंतर्गत कृष्णनगर तथा पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर के ग्रामीणों के बीच लगातार दो दिनों तक दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प व बमबाजी हुई. इसमें कई व्यक्तियों के घायल होने के साथ-साथ कृष्णनगर के 14 वर्षीय किशोर की मौत भी हो गयी.

सभी से की गयी शांति की अपील
फरक्का एसडीपीओ कौशिक बासक की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जंगीपुर सांसद खलीलुर रहमान, फरक्का विधायक मनीरुल इस्माल, समशेरगंज विधायक अमीरुल इस्लाम, पूर्व विधायक मैनुल हक, जंगीपुर एसडीओ एकाम जे सिंह, फरक्का थाना के आईसी, समशेरगंज थाना के आईसी, बीडीओ, पाकुड़ डीएसपी जितेंद्र कुमार, एसडीएम प्रवीण केरकेट्टा, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा के अलावा दोनों गांवों के ग्रामीण व अन्य लोग उपस्थित हुए. इस दौरान लोगों ने घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए पाकुड़ के सभी लोगों से शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि शांति ही एकमात्र हल है. अगर इसी तरह अशांति बनी रही तो इसका असर महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों पर पड़ेगा तथा रोजमर्रा के काम भी प्रभावित होंगे. जो कुछ हुआ, वह गलत हुआ. उसे सुधारा या उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.

आठ सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्णय
इस दौरान बैठक में मृत किशोर के परिजनों को पश्चिम बंगाल प्रशासन की ओर से दो लाख रुपये, फरक्का व समशेरगंज विधायक की ओर से एक-एक लाख रुपये, जंगीपुर सांसद की ओर से एक लाख रुपये तथा पाकुड़ जिला प्रशासन की ओर से एक लाख रुपये का मुआवजा देने तथा शांति बहाल होने तक दोनों गांवों में आठ सदस्यीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. गोपीनाथपुर में पाकुड़ बीडीओ व मुफस्सिल थाना प्रभारी तथा कृष्णनगर में समशेरगंज बीडीओ व समशेरगंज थाना के आईसी कमेटी को लीड करेंगे. ये लोग अपने-अपने क्षेत्र में कैंप करके स्थिति को नियंत्रित रखने का प्रयास करेंगे.

Also Read: Jharkhand News: पाकुड़ के गोपीनाथपुर में बंगाल के उपद्रवियों का हमला, पत्थरबाजी व बमबाजी में एक की मौत, गांव में नो एंट्री

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version