नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पलाश जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों का 30 दिवसीय लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ. समापन समारोह में उपायुक्त मनीष कुमार, निदेशक आरसेटी पाकुड़ राजेश कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस प्रवीण मिश्रा और वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से सफल प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किए. उपायुक्त ने दीदियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि छोटी गाड़ी और पिंक टोटो चलाकर महिलाएं अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं. साथ ही सभी को स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की सलाह दी, ताकि प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें