मिला प्रशिक्षण, अब सखी मंडल की दीदियां चलायेंगी एलएमवी

मिला प्रशिक्षण, अब सखी मंडल की दीदियां चलायेंगी एलएमवी

By SANU KUMAR DUTTA | June 18, 2025 5:25 PM
an image

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पलाश जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों का 30 दिवसीय लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ. समापन समारोह में उपायुक्त मनीष कुमार, निदेशक आरसेटी पाकुड़ राजेश कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस प्रवीण मिश्रा और वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से सफल प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किए. उपायुक्त ने दीदियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि छोटी गाड़ी और पिंक टोटो चलाकर महिलाएं अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं. साथ ही सभी को स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की सलाह दी, ताकि प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version