
पाकुड़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 123वां संस्करण को पाकुड़ जिले के बूथों पर कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सुना. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल का समय याद कर उसकी आलोचना की और कहा कि इस दौरान लड़ने वाले लोगों को याद रखा जाना चाहिए. इस बीच सेहत पर बात करते हुए उन्होंने खाने में 10 फीसदी तक तेल कम करने की बात दोहरायी और लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है