Bihar News: यूरिया को चीनी समझ महिला ने बनायी चाय, पीने के बाद बिगड़ी तबीयत
Bihar News: यूरिया को चीनी समझ महिला ने चाय बना दी. चाय पीने के बाद तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने स्थिति को भांपते हुए आनन-फानन में अमृता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तत्परता से इलाज शुरू किया.
By Radheshyam Kushwaha | June 29, 2025 5:01 PM
संजय कुमार अभय/ मनीषBihar News: गोपालगंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जो सभी के लिए एक सीख है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीला खाप गांव में एक महिला ने गलती से यूरिया खाद को चीनी समझ लिया और उससे चाय बनाकर खुद पी ली. यही नहीं, उन्होंने अपनी सास को भी वहीं चाय पीने के लिए दी. हालांकि सास को स्वाद अजीब लगते ही संदेह हुआ और उन्होंने पीना छोड़ दिया, लेकिन तब तक बहू अमृता देवी पूरी चाय पी चुकी थीं.
अमृता की तबीयत बिगड़ने लगी
घटना के बाद कुछ ही देर में अमृता की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे. परिजनों ने स्थिति को भांपते हुए आनन-फानन में अमृता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तत्परता से इलाज शुरू किया. डॉक्टरों के अनुसार, सौभाग्य से यूरिया की मात्रा अधिक नहीं थी और समय पर इलाज मिलने के कारण अब महिला की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
खाने-पीने की चीजों के पास बिल्कुल न रखें
यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और इससे एक महत्वपूर्ण संदेश भी मिलता है. रसोईघर या घर के किसी भी हिस्से में रासायनिक खाद या जहरीले पदार्थों को खाने-पीने की चीजों के पास बिल्कुल न रखें. यूरिया जैसे रासायनिक पदार्थ का आकार और रंग अक्सर चीनी या नमक जैसा होता है, जिससे भ्रम हो सकता है और गंभीर हादसा हो सकता है.
घटना को लेकर लोगों को जागरूक रहने की अपील की
अस्पताल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने भी इस घटना को लेकर लोगों को जागरूक रहने की अपील की है. यह घटना न सिर्फ अमृता देवी के परिवार के लिए एक चेतावनी बनी, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को रासायनिक वस्तुओं के भंडारण को लेकर सजग रहने की आवश्यकता की ओर भी इशारा करती है. सावधानी और जागरुकता ही ऐसे हादसों से बचने का एकमात्र उपाय है.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .