हिरणपुर. थाना क्षेत्र में अवैध परिवहन के खिलाफ सोमवार देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व सीओ मनोज कुमार ने किया. इसमें थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह शामिल थे. छापेमारी के क्रम में मानसिंगपुर-महारो मार्ग से पत्थर (बोल्डर) लोड हाइवा संख्या जेएच17एस/1651 को जांच के लिए रोका गया. माइनिंग चालान समेत अन्य आवश्यक कागजात नहीं पाया गया. इसके बाद हाइवा को जब्त कर पाकुड़ पुलिस लाइन भेज दिया गया. वहीं, सीओ की शिकायत पर थाना कांड संख्या 80/25 दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध परिवहन किसी भी हाल में करने नहीं दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें