नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. उपायुक्त ने बाल श्रम रोकथाम हेतु चल रहे प्रयासों की समीक्षा की और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि होटल, ढाबा, ईंट भट्ठा व अन्य प्रतिष्ठानों पर विशेष अभियान चलाकर बाल श्रमिकों की पहचान कर उन्हें रेस्क्यू किया जाए एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो. साथ ही, उत्पाद विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर हर माह कम से कम पांच सघन कार्रवाई करने को कहा. उपायुक्त ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर अभियान को प्रभावी बनाने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें