जनगणना के लिए कोई गांव आता है, तो उसका करें विरोध : पंकज मिश्रा

जनगणना के लिए कोई गांव आता है, तो उसका करें विरोध : पंकज मिश्रा

By RAGHAV MISHRA | June 21, 2025 6:17 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश सचिव सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि संथाल परगना में विपक्ष का सफाया हो चुका है. अब केवल एक टिमटिमाता तारा बचा है, जिसे समय आने पर समाप्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष मुख्यमंत्री या पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर नजर डालने की कोशिश करता है, तो करारा जवाब दिया जाएगा. पंकज मिश्रा शनिवार को रवींद्र भवन में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विपक्ष की नजर गरीबों पर नहीं, बल्कि अडानी-अंबानी जैसे पूंजीपतियों पर है. विपक्ष खनिज संपदा को लूटने के इरादे से काम कर रहा है, लेकिन झामुमो कार्यकर्ता उनके मंसूबों पर नजर रखे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर जवाब देने के लिए तैयार हैं. राज्य में जाति जनगणना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं होता, तब तक जनगणना नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जनगणना के लिए अगर कोई गांव आए, तो उसका विरोध किया जाए. पंकज मिश्रा ने कहा कि झामुमो का हर कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनेगा. यदि कोई कार्यकर्ता जनता को ठगता है, तो उसे पार्टी से बाहर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी इसी तरह जनता की सेवा करती रही, तो भविष्य में वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस अवसर पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि जिले को बहुत जल्द नया अनुमंडल मिलने जा रहा है. सांसद विजय हांसदा ने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील की. इस दौरान तारानगर के पूर्व मुखिया अफजल हुसैन के नेतृत्व में 142 लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा भी अन्य पंचायतों से भी कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version