भारत-पाक तनाव के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी रहें सतर्क : एसपी

पाकुड़ नगर. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | May 10, 2025 5:37 PM
an image

एसपी की अध्यक्षता में हुई मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी, कहा पाकुड़ नगर. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई. इसमें अप्रैल माह में जिले भर में पुलिस की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी. सभी थाना सहित ओपी प्रभारी व शाखा प्रभारियों को अपराध नियंत्रण के लिए विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने का निर्देश दिया. एसपी ने 22 मई को पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना और पाकिस्तान के साथ उत्पन्न मौजूदा तनाव को ध्यान में रखते हुए सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों को सतर्क रहने. अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने व सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि अप्रैल में जिले में कुल 104 नये कांड दर्ज हुए हैं, जबकि कुल 117 मामलों का निष्पादन किया गया. वर्ष 2020 एवं 2021 से लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा के उपरांत संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि मई के अंत तक लंबित कांडों का निष्पादन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें. एसपी ने निर्देश दिया कि वर्तमान में लंबित कुल 393 मामलों की संख्या घटाकर मई के अंत तक 350 से नीचे लायें. सभी अनुसंधानकर्ता और थाना प्रभारी लगातार निगरानी रखें और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि डकैती, लूट, छिनतई, चोरी और गृहभेदन जैसे गंभीर आपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहना होगा. थाना क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित पेट्रोलिंग, गश्ती एवं वाहन जांच अभियान चलाएं. थाना व ओपी में लंबित वारंट, परिवाद, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन से संबंधित सभी मामलों को भी समयबद्ध ढंग से निष्पादित करें. साथ ही अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध छापेमारी करने और संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमित वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन पंजीकरण, बीमा और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखने को कहा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version