पंचायती राज व स्वशासन से जुड़े पहलुओं पर दी जानकारी

ग्राम स्वशासन व योजनाओं पर दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का समापन हुआ.

By SANU KUMAR DUTTA | June 26, 2025 6:23 PM
an image

पाकुड़ नगर. झारखंड विकास परिषद व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जेवीपी सभागार अमड़ापाड़ा में आयोजित दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान एवं पंचायती राज विभाग के प्रशिक्षक जॉन सोरेन, संस्था सचिव सुवासिनी सोरेन एवं परियोजना समन्वयक राम जनम मोर्य मौजूद थे. संस्था सचिव सुवासिनी सोरेन ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्राम स्तर पर सशक्त और जागरूक नेतृत्व के निर्माण की दिशा में एक अहम प्रयास है. जब तक ग्रामीण स्तर पर लोगों की भागीदारी नहीं होगी, तब तक योजनाओं का वास्तविक लाभ समाज के अंतिम पायदान तक नहीं पहुंचेगा. प्रशिक्षक जॉन सोरेन ने पंचायती राज प्रणाली, ग्राम सभा की भूमिका, महिलाओं का आरक्षण, सामाजिक न्याय की अवधारणा तथा शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही जैसे बिंदुओं को विस्तार से समझाया. उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी. कार्यक्रम में अमन सरकार, ब्रेन्थ्यूस हेंब्रम, शमीम अख्तर, विमोती टुडू, समीता मुर्मू, रायमति सोरेन, पिंकी किस्कू, इमाम अंसारी, सुनिता हेब्रम, मिरु टुडू, सामुएल मुर्मू, संजीत कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version