प्रतिनिधि, महेशपुर: महेशपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को मासिक बैठक एवं टीबी रोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने की. प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीबी जांच की नई विधि और निश्चय पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने की प्रक्रिया समझाई गई. डॉ. किस्कू ने सीएचओ, जीएनएम, एएनएम और बीटीटी सहित अन्य कर्मियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. बैठक में परिवार नियोजन, टीकाकरण, छिड़काव और प्रतिरक्षण जैसे विषयों पर दिशा-निर्देश दिए गए ताकि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हों. मौके पर बीएम शैलेश कुमार, डॉ. अंजनी कुमार भगत, जगरनाथ कुमार, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें