पाकुड़ नगर. जिला कौशल पदाधिकारी राहुल कुमार ने जिले के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाकुड़ स्थित दूरदर्शी ज्ञान कौशल केंद्र का दौरा किया, जहां सेंटर मैनेजर वसीम को क्लासरूम की लाइव स्ट्रेचिंग सिस्टम दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. वहीं, हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर स्थित निष्ठा कौशल केंद्र में छात्रावास एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की गयी. सेंटर मैनेजर को साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए. जिला कौशल पदाधिकारी ने बताया कि जिले में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा तीन कौशल प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं. इन केंद्रों में प्रशिक्षुओं के लिए नि:शुल्क आवास, भोजन, ड्रेस और अध्ययन सामग्री की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. यहां सिलाई, कंप्यूटर और नर्सिंग जैसे व्यावसायिक कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे युवक-युवतियां रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें. उन्होंने पाकुड़ के छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे इन प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन लेकर अपने कौशल को निखारें और आत्मनिर्भर बनें.
संबंधित खबर
और खबरें