पाकुड़िया में चलाया गया इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान

पाकुड़िया में चलाया गया इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 6:41 PM
an image

पाकुड़िया. रविवार को पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत शितपुर, लखिपोखर और कचुआबथान गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान गांव में ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा जागरूक किया गया. वहीं गांव में जिले से आए हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजीव रंजन, शुशांत सिंह एवं पाकुड़िया चिकित्सा प्रभारी डॉ भरत भूषण भगत के नेतृत्व में डॉ मंजर आलम, डॉ गंगा शंकर शाह ,सीएचओ बिनोद ढाका सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, टीबी, एनीमिया समेत अन्य संक्रामक एवं सामान्य बीमारियों की पहचान और उपचार किया. डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि ग्रामीणों से बीमारियों से संबंधित जानकारी लेकर संभावित मरीजों का आवश्यक उपचार भी हो रहा है. मौके पर खोज अभियान में केटीएस संजय मुर्मू, एएनएम एमपीडब्ल्यू, स्वास्थ्य सहिया, गांव के जनप्रतिनिधि समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version