Home झारखण्ड पाकुड़ फुटबॉल के पहले मैच में जबरदाहा ने झरनाटोला को हराया

फुटबॉल के पहले मैच में जबरदाहा ने झरनाटोला को हराया

0
फुटबॉल के पहले मैच में जबरदाहा ने झरनाटोला को हराया

हिरणपुर. हिरणपुर टाउन क्लब की ओर से हिरणपुर फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. पहला मैच आदिवासी टाउन क्लब जबरदाहा व झरनाटोला के बीच खेला गया. इसमें जबरदाहा की टीम ने झरनाटोला को 1-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया. वहीं दूसरा मैच एफसी साहिबगंज व गोड्डा के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में गोड्डा की टीम विजयी रही. तीसरा मैच एफसी लतार बजार पाकुड़ व जामुगड़िया के बीच खेला गया, जिसमें जामुगड़िया ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की. चौथा मुकाबला मंगलापाड़ा एवं तीनपहाड़ के बीच खेला गया, जिसमें पेनल्टी शूटआउट में तीनपहाड़ की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसमें विजेता टीम को 25 हजार एवं उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा. बुधवार को महिलाओं के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. मैच में सज्जाद अंसारी एवं अमीन टुडू ने रेफरी की भूमिका निभाई. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, सचिव मुबारक अंसारी, नजीर अंसारी, करीम अंसारी, रिंकू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version