Samastipur News:आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रहीं हैं जीविका दीदियां

प्रखंड के रासपुर पतसिया पूरब पंचायत के वार्ड 9 एवं 10 में सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Ankur kumar | June 9, 2025 6:23 PM
feature

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के रासपुर पतसिया पूरब पंचायत के वार्ड 9 एवं 10 में सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिवम महिला ग्राम संगठन के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपम कुमारी ने की. संचालन सामुदायिक समन्वय गुड्डू कुमार ने किया. इस दौरान बताया गया कि सरकार प्रायोजित लाभकारी योजनाओं के सफल संचालन से महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहीं हैं. जीविका दीदियां आज समाज के लिए मिसाल बन रही हैं. राज्य में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. सरकार संपोषित लाभकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाएं गव्यपालन, मधुमक्खीपालन, मुर्गीपालन, खेती-किसानी के माध्यम से दूसरी महिलाओं के लिए नजीर पेश कर रहीं हैं. सतत जीवकोपार्जन से महिलाओं की दशा एवं दिशा में अपेक्षित सुधार हो रहा है. इस दौरान महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को मंच के माध्यम से साझा किया. साथ ही इनकी समस्याओं को जीविका कर्मियों ने सूचीबद्ध भी किया. वहीं सरकार की ओर से दी जा रही सहायता के प्रति महिलाओं ने कृतज्ञता जाहिर की. इस मौके पर सुनीता देवी, रेखा देवी, अर्चना कुमारी, सीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, रूबी कुमारी, सरिता देवी, ममता देवी, शिवानी प्रिया, अदिति कुमारी, सपना कुमारी, अंशु कुमारी, संध्या कुमारी मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version