Jharkhand Crime News: साहिबगंज की युवती से पाकुड़ में सामूहिक दुष्कर्म, ग्रामीणों ने दो आरोपियों को किया पुलिस के हवाले, केस दर्ज

Jharkhand Crime News : झारखंड के साहिबगंज जिले की युवती से पाकुड़ में सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में केस दर्ज किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | June 2, 2024 8:29 PM
an image

Jharkhand Crime News: हिरणपुर (पाकुड़)-साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती के साथ पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम छह-सात युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़कर रविवार को पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर हिरणपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद सोनाजोरी सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच हुई. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता हिरणपुर थाना क्षेत्र में आयी थी. पीड़िता का एक आदिवासी युवक के साथ प्रेम संबंध था. वह उससे शादी करने वाली थी. इसी क्रम में वह अपने होनेवाले पति की दीदी के घर आयी हुई थी.

प्रेमी के साथ काजू बगान में टहल रही थी, तभी पहुंचे थे सभी आरोपी

घटना को लेकर तालझारी थाना क्षेत्र निवासी राम सोरेन ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे दोनों एक साथ काजू बागान की ओर टहल रहे थे. इसी दौरान 6-7 युवक हम दोनों को पकड़कर प्रधान के पास ले जाने के लिए जिद करने लगे. इसके बाद युवकों ने दोनों को पकड़कर काजू बागान की झाड़ी की तरफ ले गए. युवती को कुछ युवक दूर ले गए. इसके बाद वह किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागकर अपनी दीदी के घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी.

आरोपियों से पुलिस ने की पूछताछ

पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद सभी रिश्तेदार काजू बागान की चारों ओर युवती को खोजने लगे. तब तक दो युवकों को पकड़ लिया. उधर, रात के करीब 12 बजे के बाद कुछ युवकों ने पीड़िता को दीदी के घर से कुछ दूरी पर अर्धनग्न अवस्था में छोड़ दिया. पुलिस हिरासत में लिये गये दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की. पुलिस इंस्पेक्टर अनूप रोशन भेंगरा ने पीड़िता से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी ली.

केस दर्ज, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस

हिरणपुर के पुलिस इंस्पेक्टर अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना में शामिल मानवेल मरांडी, सकल हांसदा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्य आरोपियों का नाम सामने आ गया है. पुलिस छापेमारी कर सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करेगी.

Also Read: बाइक चोर गिरोह का दो सदस्य गिरफ्तार, पांच बाइकें जब्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version