मुहर्रम : हिरणपुर थाना में बैठक, अखाड़ा का रूट निर्धारित

सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर एवं सूचना न फैलायें. इसपर प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2025 5:57 PM
feature

हिरणपुर. मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने की. मौके पर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में विभिन्न अखाड़ा टीम के अध्यक्ष एवं सदस्य मुख्य रूप से शामिल हुए. इस दौरान मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा की गयी. बताया गया है मुहर्रम अखाड़ा बाबूपुर, तोड़ाई, खजूरडांगा आदि जगहों से निकला जाएगा. सभी अखाड़ा जुलूस तोड़ाई चौक में एकसाथ एकत्रित होकर करतब दिखाएंगे. इसको लेकर अखाड़ा का रूट निर्धारित किया गया. सीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर एवं सूचना न फैलायें. इसपर प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी. झूठी एवं आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगी. थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी तरह का विवादित झंडा, पोस्टर पूरी तरह से वर्जित है. वहीं डीजे पर पाबंदी है, इसलिए लाउडस्पीकर व छोटा साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करें. अश्लील गाना सख्त मना है. उन्होंने कहा कि अखाड़ा जुलूस के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी. मौके पर एएसआई साधन कर्मकार, मो रज्जाक, जाकिर अंसारी, मोहनलाल भगत, जावेद आलम, विकास रविदास, दीपक साहा, सुकुमार सेन आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version