प्रतिनिधि, महेशपुर. भेटाटोला पंचायत अंतर्गत अहिल्यापुर गांव के खेल मैदान में झारखंड नव युवा क्लब, अहिल्यापुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गेंदरे बॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता मैनुद्दीन अंसारी, एनामुल हक और संतोष हेंब्रम शामिल हुए. अतिथियों ने फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया. फाइनल मुकाबला तालाटोला बनाम मुर्मू स्टार टीम के बीच खेला गया, जिसमें मुर्मू स्टार ने पेनाल्टी शूटआउट में तालाटोला को पराजित कर खिताब जीत लिया. विजेता टीम को 50 हजार रुपये नगद पुरस्कार एनामुल हक एवं मैनुद्दीन अंसारी द्वारा प्रदान किया गया, जबकि उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये नगद संतोष हेंब्रम ने सौंपा. इस अवसर पर निरोज मड़ैया, केताबुल शेख, विशोप सोरेन, नारेश मुर्मू, मेला अध्यक्ष फागू हेंब्रम, सचिव बाबुधन किस्कू, प्रेमप्रकाश टुडू, राकेश टुडू, सुरेश टुडू, अगस्टिन सोरेन समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें