Home झारखण्ड पाकुड़ नये शैक्षणिक सत्र से एनसीटीई ने केकेएम कॉलेज में बीएड की पढ़ाई की मान्यता को लिया वापस

नये शैक्षणिक सत्र से एनसीटीई ने केकेएम कॉलेज में बीएड की पढ़ाई की मान्यता को लिया वापस

0
नये शैक्षणिक सत्र से एनसीटीई ने केकेएम कॉलेज में बीएड की पढ़ाई की मान्यता को लिया वापस

संवाददाता, पाकुड़. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने नये शैक्षणिक सत्र से केकेएम कॉलेज में बीएड की पढ़ाई की मान्यता को रद्द कर दिया है. इस संबंध में एनसीटीई की वेबसाइट में सूचना दी गयी है. बताया गया है कि केकेएम कॉलेज में बीएड की पढ़ाई एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुरूप नहीं पाये जाने पर कॉलेज को नोटिस किया गया था. जिसपर कॉलेज ने कदम उठाये और विभाग को सूचित किया. लेकिन उन्होंने मानक के अनुरूप सूचना मुहैया नहीं करायी, जिसके कारण अगले शैक्षणिक सत्र से विद्यालय में बीएड की पढ़ाई की मान्यता वापस लेने का आदेश जारी किया है. इस संबंध में बीएड कॉलेज के प्रभारी प्राध्यापक डॉ महबूब आलम ने बताया कि केकेएम कॉलेज को एनसीटीई की ओर से स्पष्टीकरण किया गया था, जिसका जवाब दिया है. एनसीटीई की वेबसाइट में कॉलेज की मान्यता वापस लेने की जानकारी साझा की गयी है लेकिन कॉलेज को कोई लिखित सूचना प्राप्त नहीं हुई. लिखित सूचना मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

एबीवीपी आज करेगी कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन :

पाकुड़ केकेएम कॉलेज की मान्यता रद्द होने की सूचना पर छात्रों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र सोमवार को कॉलेज परिसर में मान्यता वापस लिये जाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन करेंगे. एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने बताया कि पहले गोड्डा व साहिबगंज कॉलेज और अब देवघर और केकेएम कॉलेज में बीएड की मान्यता रद्द हुई है. आखिर कब तक एसकेएम यूनिवर्सिटी संथाल परगना के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी. नए बैच में आवेदन किए छात्रों का अब क्या होगा. परीक्षा हो गई रिजल्ट भी निकाल दिया गया लेकिन अब कॉलेज का ही मान्यता रद्द हो गयी है. हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. विश्वविद्यालय की गलती के कारण जिले का एकमात्र बीएड कॉलेज का भी मान्यता रद्द हो जाएगा तो हम सभी छात्र कहां जाएंगे. सोमवार की सुबह केकेएम कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version