पाकुड़ नगर. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पाकुड़ के नये कार्यपालक अभियंता के रूप में अनंत प्रसाद सिंह ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव से औपचारिक रूप से प्रभार लिया. श्री श्रीवास्तव का स्थानांतरण गिरिडीह हुआ है. पदभार ग्रहण करने के पश्चात अनंत प्रसाद सिंह ने कहा कि जिलावासियों को गुणवत्तापूर्ण पेयजल एवं स्वच्छता सेवाएं उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि योजनाओं को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ क्रियान्वित किया जायेगा ताकि लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. श्री सिंह ने बताया कि पाकुड़ में योगदान से पूर्व वे रांची जिले में पीएचइडी ईई पद पर कार्यरत थे. इस अवसर पर निवर्तमान ईई राहुल कुमार श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए कहा कि स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है.
संबंधित खबर
और खबरें