छह जुलाई को सभी जल सहिया अपने-अपने क्षेत्रों में करेंगी श्रमदान: डीसी

छह जुलाई को सभी जल सहिया अपने-अपने क्षेत्रों में करेंगी श्रमदान: डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 6:36 PM
an image

संवाददाता, पाकुड़. जल शक्ति मंत्रालय द्वारा “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 ” के क्रियान्वयन हेतु रविंद्र भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों को एसएसजी-2025 के उद्देश्यों से अवगत कराया गया. स्वच्छता रैंकिंग प्रणाली को समझाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया. यह कार्यक्रम ग्राम सफाई, खुले में शौच से मुक्ति, अपशिष्ट प्रबंधन पर केंद्रित है. उपायुक्त ने शौचालयों, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक निस्तारण पर प्रभावी कार्रवाई पर जोर दिया. जल सहिया को पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहिया को सम्मानित किया जाएगा. डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य स्वच्छता, पेयजल प्रबंधन और जनभागीदारी को सशक्त बनाना है. “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण ” के माध्यम से स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर जिलों एवं राज्यों की रैंकिंग की जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version