ई-संजीवनी टेली परामर्श सेवा में पाकुड़ बना राज्य में अव्वल

ई-संजीवनी टेली परामर्श सेवा में पाकुड़ बना राज्य में अव्वल

By SANU KUMAR DUTTA | May 15, 2025 5:01 PM
an image

डॉ. सैफ ने 10295 लाभार्थियों को टेलीमेडिसिन सेवा की प्रदान नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के क्षेत्र में पाकुड़ जिले ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अप्रैल 2025 में राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि जिले के हिरणपुर प्रखंड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सैफ अली के उल्लेखनीय योगदान के कारण संभव हो पाई है, जिन्होंने अकेले 10,295 लाभार्थियों को टेली परामर्श सेवा प्रदान कर झारखंड में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. इस उपलब्धि के साथ पाकुड़ जिला पूरे राज्य में ई-संजीवनी सेवा के प्रभावी क्रियान्वयन में अग्रणी बना हुआ है. उपायुक्त मनीष कुमार ने इस सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी और उन्हें आगे भी इसी समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, यह उपलब्धि जिले के सुदृढ़ स्वास्थ्य तंत्र और सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है. सिर्फ डॉ. सैफ अली ही नहीं, बल्कि जिले के अन्य चिकित्सकों ने भी राज्य स्तर पर अपनी छवि मजबूत की है. डॉ. सुनील कुमार सिंह ने नवां और डॉ. पंकज बिराजी ने दसवां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने सभी सीएचओ को बधाई देते हुए कहा कि, आयुष्मान भारत के अंतर्गत संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आज ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत आधार बन चुके हैं. ई-संजीवनी सेवा आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने का एक सुलभ, त्वरित और क्रांतिकारी माध्यम बनकर उभरी है, जहां लोग विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपने घर के पास ही ऑनलाइन परामर्श प्राप्त कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version